इलेक्ट्रिकल के छात्रों को मिला पावर ग्रिड में जानकारी का मौका

एक्सिस कालेज कानपुर के डिप्लोमा संकाय के इंडस्ट्रियल विजिट की श्रृंखला में एक और मुकाम

इलेक्ट्रिकल के छात्रों को मिला पावर ग्रिड में जानकारी का मौका

एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमा इंजीनियरिंग रूमा कानपुर का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण संपन्न हुआ |

इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा के छात्रों को पावर ग्रिड पनकी के इंजीनियरो ने जानकारी दी I छात्रों को 400/220KvA सबस्टेशन के कार्य करने की प्रक्रिया भी दिखाई गई I

पॉलीटेक्नीक इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष कुमार शानू सिन्हा ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई में इंडस्ट्रियल विजिट हमेशा से एक अहम हिस्सा होता है, एक्सिस कालेज हमेशा से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अग्रणी रहा है,इससे छात्रों को प्रयोगात्मक चीजों का अंदाजा मिल जाता है |

विद्यालय के निदेशक डॉक्टर आशीष मलिक ने बताया कि एक्सिस कालेज छात्रों को एक्सपोजर देने के लिए समय समय पर इंडस्ट्रियल विजिट,गेस्ट लेक्चर ,सेमिनार का आयोजन करता रहता है I

इस मौके पर एक्सिस ग्रुप के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी I विद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर दीप्ति निगम, सौरभ कनौजिया,स्वाती तिवारी और हरिकेश बाजपेई तथा शिखा सिंह समेत अन्य फैकल्टी भी उपस्थित रहे I

  • Related Posts

    एक्सिस डिप्लोमा इंजीनियरिंग में हुआ टैलेंट हंट शो कंपटीशन का आयोजन

    एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिप्लोमा इंजीनियरिंग में हुआ टैलेंट हंट शो कंपटीशन का आयोजन…. एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिप्लोमा इंजीनियरिंग ने हाल ही में अपने छात्रों की कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते…

    एक्सिस कालेज के सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के छात्रों का DFCCAIL

    एक्सिस कालेज के सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के छात्रों का डीएफसीसीआईएल में हुआ इंडस्ट्रियल विजिट एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमा इंजीनियरिंग रूमा कानपुर का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण संपन्न हुआ सिविल डिप्लोमा…

    You Missed

    तीन छात्रों का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी में 6 माह की शोध परियोजना हेतु चयन

    तीन छात्रों का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी में 6 माह की शोध परियोजना हेतु चयन

    बी.एससी. मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी छात्रों के लिए 10 दिवसीय हैंड्स-ऑन

    बी.एससी. मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी छात्रों के लिए 10 दिवसीय हैंड्स-ऑन

    एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर के छात्रों ने किया चेरापूंजी का शैक्षणिक भ्रमण

    एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर के छात्रों ने किया चेरापूंजी का शैक्षणिक भ्रमण

    Axis College Diploma Engineering Students Make Waves in Industry

    Axis College Diploma Engineering Students Make Waves in Industry