ऐक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में ‘रोबो रंबल (Robo War)’ प्रतियोगिता का सफ़ल आयोजन।ऐक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में इंजीनियरिंग छात्रों के लिए ‘रोबो रंबल (Robo War)’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने तकनीकी दक्षता और नवाचार का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस रोमांचक मुकाबले में छात्रों ने स्वनिर्मित रोबोट्स के माध्यम से शक्ति और रणनीति का प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम की संयोजिका मिस माधुरी सिंह रहीं, जिनके कुशल निर्देशन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में देवांश साहू एवं प्रतीक अग्रहरि ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विजेता का स्थान प्राप्त किया। वहीं योगेश कुमार, आनंद कुमार, अनुराग राज एवं अनुराग पाल की टीम उपविजेता रही।संस्थान के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा एवं निदेशक डॉ. आशीष मलिक ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के तकनीकी कार्यक्रम छात्रों में नवाचार, प्रतिस्पर्धा और टीम भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और उपस्थित दर्शकों ने इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया।