
हॉस्पिटल ट्रेनिंग से निखरे डी.फार्मा छात्र : एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रथम वर्ष के छात्रों ने पूरी की 30 दिवसीय प्रशिक्षण अवधि कानपुर – एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, कानपुर के डिप्लोमा इन फार्मेसी (D. Pharm) प्रथम वर्ष के छात्रों ने हाल ही में 30 दिवसीय हॉस्पिटल ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण की।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक अस्पताल वातावरण में कार्य अनुभव प्रदान करना था ताकि वे भविष्य में कुशल फार्मासिस्ट बन सकें।
छात्रों ने इस अवधि में अस्पताल के विभिन्न विभागों जैसे आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी), इन पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) और हॉस्पिटल फार्मेसी में कार्य सीखा।

प्रशिक्षण के दौरान उन्हें दवा वितरण, प्रिस्क्रिप्शन पढ़ने की विधि, दवाओं का सुरक्षित भंडारण, डोज कैलकुलेशन तथा दवाओं की एक्सपायरी डेट और स्टॉक मैनेजमेंट की जानकारी दी गई।
इसके अलावा छात्रों ने देखा कि कैसे फार्मासिस्ट मरीजों को दवा की सही जानकारी, सेवन की विधि और दुष्प्रभावों के बारे में परामर्श देते हैं।
प्रशिक्षुओं को इंजेक्शन, ड्रिप, टैबलेट, सिरप आदि के भिन्न-भिन्न प्रशासनिक तरीकों से भी अवगत कराया गया।इस ट्रेनिंग के दौरान छात्रों ने चिकित्सकों, नर्सों और फार्मासिस्टों के बीच समन्वय का महत्त्व भी समझा।

उन्होंने दवा प्रतिक्रिया (ADR) रिपोर्टिंग और बेसिक डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया को भी करीब से जाना।संस्थान के निदेशक ने बताया कि यह हॉस्पिटल ट्रेनिंग छात्रों के व्यावसायिक विकास में एक अहम कदम है जो उन्हें व्यवहारिक ज्ञान के साथ आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों से भी समृद्ध करता है।