डिप्लोमा के छात्र का 7.5 लाख सालन वेतन पर चयन एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिप्लोमा इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र शुभम श्रीवास्तव का चयन नामचीन कंपनीब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड में ऑडिटर के पद पर हुआ है ।

उनका वार्षिक पैकेज 7.5 लाख कंपनी ने ऑफर किया । डिप्लोमा के प्रथम वर्ष से ही टॉपर बनने के साथ मेधावी छात्र रहे शुभम श्रीवास्तव ने डिप्लोमा की परीक्षा 75 प्रतिशत से ज्यादा अंकों से उत्तीर्ण की ।

शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय विभागाध्यक्ष श्री कुमार शानू सिन्हा तथा अपनी फेकल्टी को दिया जो कि हर समय उनके एकेडमिक्स में उनका मार्गदर्शन किया ।

साथ ही साथ उन्होंने कालेज मैनेजमेंट को भी धन्यवाद दिया जो हर तरीके से उनके साथ जुड़ा रहा ।शुभम ने एक्सिस कालेज में पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन की भी तारीफ की।कालेज के निदेशक डॉक्टर आशीष मलिक ने भी उक्त छात्र को अपनी शुभकामनाएं दी।

उन्होंने डिप्लोमा इंजीनियरिंग के फेकल्टी संकाय को शुभकामनाए दी और आगे भी ऐसे ही छात्रों के साथ मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ।