
एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, कानपुर के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने किया 30 दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण पूर्ण

कानपुर — एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, कानपुर के बी.फार्मा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने हाल ही में देश की प्रमुख औषधि निर्माण इकाइयों में 30 दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक औद्योगिक कार्यप्रणाली से परिचित कराना और उनके व्यावसायिक कौशल को सुदृढ़ करना था।

प्रशिक्षण के अंतर्गत विद्यार्थियों को हमदर्द प्रयोगशाला (भारत), अकम्स फार्मास्युटिकल्स एंड मैन्युफैक्चरिंग, ए.एन.जी. लाइफ साइंसेज़, मेडॉक्स फार्मा, एनॉड फार्मा, थेटा ड्रग्स लिमिटेड, न्यूक्लोटेक थेराप्यूटिक्स जैसी प्रतिष्ठित फार्मा कंपनियों में कार्य का अवसर प्राप्त हुआ।
इस दौरान उन्होंने उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण, पैकेजिंग, अनुसंधान एवं विकास तथा गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (GMP) जैसी प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।संस्थान की प्राध्यापक समन्वयक डॉ. ईशा यादव ने बताया,
“यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। उन्होंने अपने पाठ्यक्रम के ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ते हुए आत्मविश्वास और समझ में उल्लेखनीय वृद्धि की।”
प्रशिक्षण में सम्मिलित विद्यार्थियों ने भी इसे अत्यंत प्रेरणादायक बताया। एक विद्यार्थी ने कहा, “औषधि निर्माण की पूरी प्रक्रिया को प्रत्यक्ष देखना हमारे लिए एक नया अनुभव था, जिसने हमारे करियर को लेकर हमारी सोच को अधिक स्पष्ट किया।”
एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी निरंतर विद्यार्थियों के व्यावसायिक विकास के लिए इस प्रकार के उद्योगोन्मुखी कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सकें।