
Axis Colleges : कानपुर को प्राप्त हुआ उत्तर भारत का बेस्ट परफार्मिंग संस्थान का पुरस्कार
एआईसीटीई एडुस्किल्स कनेक्ट 24: नेक्स्टजेन स्किल कॉन्क्लेव मे कानपुर के प्रतिष्ठत एक्सिस कालेज ने बेस्ट परफार्मिंग संस्थान का पुरस्कार प्राप्त किया ।
कानपुर के प्रतिष्ठत एक्सिस कालेज ने दिल्ली में ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) एवं एडुस्किल्स फाउंडेशन दृारा आयोजित एआईसीटीई एडुस्किल्स कनेक्ट 24: नेक्स्टजेन स्किल कॉन्क्लेव में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीता ।
दिल्ली मे आयोजित हुए इस कार्यक्रम में एक्सिस कालेज के निदेशक डा० आशीष मलिक को एआईसीटीई अनुवादिनी सीईओ बुद्धा चंद्रशेखर व पूर्व मेंबर पार्लियामेंट कमांडो कमल किशोर ने ‘उत्तर भारत के बेस्ट परफार्मिंग संस्थान’ का पुरस्कार प्रदान किया ।
इस मौके पर एआईसीटीई नई दिल्ली के चेयरमैन प्रो०(डा०) टी.जी. सीतार जी , डॉ० के. के. अग्रवाल प्रेजिडेंट साउथ एशियन यूनिवर्सिटी एवं डीटीई के अध्यक्ष श्री विवेक कामत समेत अन्य कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
एक्सिस कालेज को यह पुरस्कार संस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार, ट्रेनिंग एवं उच्च शिक्षा मे बेहतरी के उत्कृष्ट कार्यो हेतु प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डा० आशीष मलिक ने बताया कि एआईसीटीई एवं एडुस्किल्स द्वारा आयेजित इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य शिक्षा और उद्योग के बीच बातचीत को प्रोत्साहित करना और संस्थानों के लिए अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रौद्योगिकी क्षेत्र में चुनौतियों के उभरते रुझानों पर विचार-विमर्श करना है।
डा० आशीष मलिक ने कहा कि उद्योग और संस्थान के बीच कौशल अंतर को पाटने के लिए 2022 में एक्सिस परिसर में लॉन्च किए गए एआईसीटीई-एडुस्किल्स उद्योग उत्कृष्टता केंद्र के माध्यम से उनके संकाय और छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।
एक्सिस कालेज नए भारत के कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को ऊपर उठाने और कल के डिजिटल कार्यबल पर इसके परिवर्तनकारी प्रभाव पर रणनीतियों के लिए अपने छात्रों को एक मंच प्रदान करता है।
डा० आशीष मलिक ने बताया कि संस्थान में 3-डी प्रिन्टिंग, रोबोटिक्स एवं ड्रोन डिजाइनिंग इत्यादि की अत्याधुनिक लैब स्थापित की गई हैं, जिनके माध्यम से छात्रों को इन नवीन टैक्नोलाजी के क्षेत्र में भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।
एक्सिस कालेज ने इसी उद्देश्य के परिपेक्ष्य में 12 से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे गूगल, ब्लुपरिसम, अमेज़न, माइक्रोचिप आदि के साथ एम०ओ०यू० साईन किये हैं, जिससे कि एक्सिस कालेज के छात्रों को वर्चुअल इंटर्नशिप तथा नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहें हैं ।
संस्थान के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा जी ने संस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की व इस हेतु संस्थान की फैकेल्टी एवं छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि, एक्सिस कालेज अपने छात्रों को अनुसंधान, उद्यमिता एवं नवाचार के लिये अंतराष्ट्रीय मानको पर शिक्षा एवं अवसर उपलब्ध करवाने हेतु कृतबद्ध है ।
अंतराष्ट्रीय मंच पर एक्सिस को खिताब मिलना दर्शाता है कि हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु सही दिशा में सतत प्रयासरत हैं।
Axis colleges
