
Axis Institute of Pharmacy And Axis Institute of Higher Education द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ‘स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य’ विषय पर स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में, एक्सिस कॉलेज के फार्मेसी विभाग अंतर्गत फरमाकोंन सोसाइटी एवं लाइफ साइंसेज़ विभाग द्वारा जन कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, भदासा ग्राम (महाराजपुर) में स्वास्थ्य शिविर एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं एक बेहतर भविष्य की दिशा में प्रेरित करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ. अब्दुल्ला खान, विभागाध्यक्षा डॉ. ईशा यादव, तथा संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया।‘स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य’ थीम से प्रेरित इस आयोजन में विद्यार्थियों ने समूहों में घर-घर जाकर ग्रामीणों से संवाद किया, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली तथा संक्रामक बीमारियों से बचाव के उपायों की विस्तार से जानकारी दी। प्रतिभागियों द्वारा आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया और उचित चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त, छात्रों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई तथा स्वास्थ्यवर्धक आहार के लाभों पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को अच्छे स्वास्थ्य एवं समय पर उपचार की महत्ता के प्रति जागरूक किया गया।इस सराहनीय पहल के लिए एक्सिस कॉलेज के निदेशक डॉ. आशीष मलिक ने आयोजन समिति, छात्रों एवं संकाय सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक श्री राहुल देव, श्री शाहरुख खान, श्री अंकित शुक्ला, श्रीमती विभा शुक्ला, श्री अमनदीप सिंह रंधावा, श्री पंकज सिंह, श्रीमती रिया माथुर, श्रीमती नेहा सिंह, श्रीमती सदफ हाशमी, श्री विवेक सिंह, श्री विवेक कुमार, श्री अंशु यादव, श्री ऋतिक वैश्य एवं श्रीमती फरिया खान की सक्रिय सहभागिता रही।एक्सिस कॉलेज के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा ने इस जन-जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि संस्थान न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी रहेगा, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय सहभागिता के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
Axis college of Pharmacy And Axis Institute of Higher Education
