
Axis college रूमा, कानपुर में Freshers Fringe-24 में “एकता में विविधता” थीम पर झलका नया जोश
कानपुर , रूमा स्थित एक्सिस कॉलेज में नवांगुतक छात्रों के स्वागत के लिए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने फ्रेशर्स फ्रिन्ज-24 का धूमधाम से आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ एक्सिस समूह के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा जी ने दीप प्रज्वलित करके किया ।
इस मौके पर अतिथि श्री स्पर्श मेहरोत्रा (चेयर, यंग इंडियन CII कानपुर), सुश्री कशिश अग्रवाल (सीएफओ, रकन स्टील्स), सुश्री आंचल कपूर (फुटवियर डिजाइनर, लिबर्टी शूज), श्री सुनील कुशवाहा (लीड डिजाइनर, मिजवां वेलफेयर सोसाइटी), और श्री सर्वेश दुबे (प्रख्यात अधिवक्ता, कानपुर), कर्नल जाहिद सिदृदकी , डा0 आशीष मलिक ,निदेशक एक्सिस कालेज ,डा0 ईशा यादव विभागाध्यक्ष फार्मेसी, डा नीतू सिंह प्राचार्य एआईएचई , सुश्री पलक पटेल हेड आर्किटेक्चर एवं श्री इमरोज सिदृदकी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथियों एवं जजों के पैनल का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
Freshers Fringe-24 के रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत गणपति वंदना से हुई, जिसमे छात्र-छात्राओं ने भगवान गणपति के विभिन्न् स्वरूपों का वर्णन कर उनको नमन किया, जिसको वहां मौजूद दर्शको ने बहुत पसन्द किया ।
कार्यक्रम में डिजायनर वर-वधू की थीम पर आधारित फैशन शो ने तो शमां ही बांध दिया, एक से बढ कर एक भारतीय ट्रेडिसनल ड्रेसेस मे छात्र-छात्राओं ने रैम्प पर चल कर अपना परिचय दिया। Freshers Fringe-24 में जंहा एक तरफ छात्रों ने देशी विदेशी धुनों पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगो से वाहवाही बटोरी, तो वहीं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने पुराने गानों पर मनमोहक परफार्मेन्स से आगंतुको का दिल जीत लिया। वहीं छात्र-छात्राओं दृारा प्रस्तुत लघु हास्य नाटिका ने मौजूद दर्शकों को ठहाके लगाने में मजबूर कर दिया।
इस मौके पर जज के पैनल मे मौजूद श्री स्पर्श मेहरोत्रा , सुश्री कशिश अग्रवाल, सुश्री आंचल कपूर , श्री सुनील कुशवाहा, ने छात्रों की प्रतिभा को परख कर मिस्टर एंड मिस एक्सियन ख़िताब की घोषणा की । इस वर्ष के मिस्टर एक्सियन के रूप में ऍम एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक सिंह को चुना गया वहीं बीफैड प्रथम वर्ष की छात्रा अंशी को मिस एक्सियन के खिताब से नवाजा गया।
इसके अतिरिक्त छात्र मिस्टर डायनेमिक: आदित्य गुप्ता (BPHARM);मिस डायनेमिक: समीरा बानो (BBA);मिस्टर कॉन्फिडेंट: अशद (MBA)
मिस कॉन्फिडेंट: प्रतिक्षा (MBA);मिस्टर आइकॉनिक: शिवम सिंह (BTECH);मिस आइकॉनिक: अंशिका गुप्ता (BFAD);मिस्टर करिश्माई: असगर सिद्दीकी (MBA);मिस करिश्माई: तेजस्वी सिंह (BFAD);मिस्टर ग्लैमरस: अमन (BTECH);मिस ग्लैमरस: आयमान (BSC) के टाइटल से नवाजा गया।
कार्यक्रम के अंत में सुश्री तान्या ने धन्यवाद प्रस्ताव व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में चेयरमैन श्री राज कुशवाहा जी, डा0 आशीष मलिक ,निदेशक एक्सिस कालेज , डा0 ईशा यादव विभागाध्यक्ष फार्मेसी , सुश्री पलक पटेल विभागाध्यक्ष बीआर्क, श्री विकास श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष एप्लाईड साईस, श्री शरीक हेड सिविल , श्री कुमार शानू हेड डिप्लोमा , सुश्री किरणदीप मैनेजर सीआरसी अवं सुश्री विभा वर्मा समेत समस्त संकाय सदस्य इस कार्यक्रम के सफल निष्पादन का हिस्सा रहे ।
axisnews
