IDAA 2025: एक्सिस कॉलेज का धमाकेदार टेक्नो-कल्चरल फेस्टिवल

IDAA 2025: एक्सिस कॉलेज का धमाकेदार टेक्नो-कल्चरल फेस्टिवल!

कानपुर, एक्सिस कॉलेज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टेक्नोलॉजी और टैलेंट का सही मेल क्या होता है।

साल का सबसे बड़ा फेस्ट – IDAA 2025 – शानदार रंगारंग प्रस्तुतियों और ज़बरदस्त टेक्निकल कॉम्पिटिशन के साथ धमाकेदार रहा!

समारोह का शुभारंभ एक्सिस ग्रुप के माननीय चेयरमैन श्री राज कुशवाहा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 20 प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एक्सिस कैंपस को एक मिनी-यूनिवर्सिटी में बदल दिया।

महोत्सव के अंतर्गत तकनीकी और सांस्कृतिक गतिविधियों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रमुख तकनीकी प्रतियोगिताओं के विजेताः

लॉजिक बैटल (कोर्डिंग प्रतियोगिता): स्वतंत्र सिंह, शिखर दीक्षित, निष्कर्ष मिश्रा, शुभम डेरोबो रंबल

(रोबोट युद्ध): देवांश साहू, प्रतीक अग्रहरी

इनोवेटर्स एरेना(प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन): योगेश कुमार, आनंद राज, अनुराग राज, अनुराग पाल

हंटोपिया (ट्रेजर हंट): आयुष दीक्षित, शिवांगी तिवारी, शशि ओमर, आशुतोष, मनीष कुमार, कशिश पाल

मंथन(वाद-विवाद प्रतियोगिता): दीक्षा सिंह

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेता :

रैम्प रेडियंस (फैशन शो): ब्रिजेन्द्र, अक्षिता

डिज़ाइनर ड्रीमलैंडः खुशी

स्वर्णांजलि (गायन प्रतियोगिता): अजीता

बैंड परफॉर्मेंस: PSIT – द हंक.

छात्रों ने देशी-विदेशी संगीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, गायन और रैम्प वॉक के माध्यम से विद्यार्थियों ने कला और सौंदर्य का समुचित समागम प्रस्तुत किया।

महोत्सव के अंतिम दिन, बॉलीवुड की प्रसिद्ध पार्श्वगायिका मोनाली ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज़ में ‘ज़रा ज़रा टच मी’, ‘ख्वाब देखे’, ‘छम छम जैसे लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी।

उनके सुरों की मिठास से समारोह स्थल संगीतमय हो उठा और लगभग 8000 की संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने इस संगीतमय संध्या का आनंद लिया। छात्र-छात्राओं ने झूमकर उनका स्वागत किया और तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण जीवंत हो उठा।

कॉलेज के निदेशक डॉ. अशीष मालिक ने इस अवसर पर संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा, “एक्सिस परिवार का उद्देश्य एक ऐसे शैक्षणिक संस्थान का निर्माण करना है जो गतिशीलता, मूल्य-आधारित शिक्षा, और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप हो– न केवल छात्रों के लिए, बल्कि संकाय एवं कर्मचारियों के लिए भी।”

कार्यक्रम में संस्थान के प्रमुख पदाधिकारीगण एवं संकाय सदस्यगण, जिनमें निदेशक प्रशासन ए. के सिंह, रजिस्ट्रार इमरोज़ सिद्दीकी, डॉ. शुभा जैन, डॉ. ईशा यादव, विभा वर्मा, मोहम्मद शारिक, सोमेश सक्सेना, डॉ. शैलेश शुक्ला, किरनदीप कौर, अमित सभरवाल सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related Posts

Axis Colleges : कानपुर को प्राप्‍त हुआ उत्‍तर भारत का बेस्‍ट परफार्मिंग संस्थान का पुरस्‍कार

Axis Colleges : कानपुर को प्राप्‍त हुआ उत्‍तर भारत का बेस्‍ट परफार्मिंग संस्थान का पुरस्‍कार एआईसीटीई एडुस्किल्स कनेक्ट 24: नेक्स्टजेन स्किल कॉन्क्लेव मे कानपुर के प्रतिष्‍ठत एक्सिस कालेज ने बेस्‍ट…

One thought on “IDAA 2025: एक्सिस कॉलेज का धमाकेदार टेक्नो-कल्चरल फेस्टिवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

Axis Hospital एंड रिसर्च सेंटर द्वारा निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन

Axis Hospital एंड रिसर्च सेंटर द्वारा निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन

Zophoria : AIP की छात्राओं ने लॉन्च किया अपना स्किनकेयर ब्रांड Zophoria

Zophoria : AIP की छात्राओं ने लॉन्च किया अपना स्किनकेयर ब्रांड Zophoria

AIP के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने किया 30 दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण पूर्ण

AIP के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने किया 30 दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण पूर्ण

Autocad के तकनीकी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण

Autocad के तकनीकी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण

CSE/IT Department Students of AITM Shine at Vihaan 8.0

CSE/IT Department Students of AITM Shine at Vihaan 8.0

हॉस्पिटल ट्रेनिंग से निखरे डी.फार्मा छात्र : एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी

हॉस्पिटल ट्रेनिंग से निखरे डी.फार्मा छात्र : एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी