
एक्सिस कालेज कानपुर के पॉलीटेक्निक संकाय का हुआ इंडस्ट्रियल विजिट …..
एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमा इंजीनियरिंग रूमा कानपुर का 10 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण संपन्न हुआ I डिप्लोमा के छात्रों को अमूल डेयरी कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर ने ट्रेनिंग दी, छात्रों को मशीनरी ऑपरेशन का लाइव डिमांस्ट्रेशन भी दिखाया.
पॉलीटेक्नीक इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष कुमार शानू सिन्हा ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई में इंडस्ट्रियल विजिट एक अहम हिस्सा है, इससे छात्रों को कंपनी में कार्य करने का कैसा अनुभव होता है इसका पता चलता है.
विद्यालय के निदेशक डॉक्टर आशीष मलिक ने बताया कि एक्सिस कालेज छात्रों को एक्सपोजर देने के लिए समय समय पर इंडस्ट्रियल विजिट,गेस्ट लेक्चर ,सेमिनार का आयोजन करता रहता है.
इस मौके पर एक्सिस ग्रुप के चेयरमैन श्री राज कुशवाहा ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
विद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर सौरभ,स्वाती तिवारी, दीप्ति निगम, शिखा सिंह और वीना सिंह समेत अन्य फैकल्टी भी उपस्थित रहे.
