
एक्सिस कॉलेजे के बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर परचम सीएसआईआर-IHBT पालमपुर में चयनित हुए हृदयंशी मिश्रा और अमित कुमार सिंह

कानपुर: एक्सिस कॉलेजेज़ ने एक बार फिर शैक्षणिक उपलब्धियों की नई मिसाल कायम करते हुए गर्व की अनुभूति कराई है।
संस्थान के बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी* के मेधावी छात्र-छात्रा हृदयंशी मिश्रा और अमित कुमार सिंह* का चयन भारत की प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्था सीएसआईआर-हिमालय जैवसंसाधन प्रौद्योगिकी संस्थान (IHBT), पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में हुआ है।यह चयन न केवल छात्रों की व्यक्तिगत सफलता का प्रतीक है, बल्कि यह एक्सिस कॉलेजेज़ की अकादमिक गुणवत्ता और नवाचार के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है।
अब ये छात्र IHBT में देश के अग्रणी वैज्ञानिकों के साथ मिलकर अत्याधुनिक जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान में योगदान देंगे।संस्थान की प्रबंधन समिति, विभागाध्यक्षा डॉ. ईशा एवं संपूर्ण फैकल्टी ने दोनों छात्रों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की लगन, मेहनत और हमारे संस्थान के समर्पित शिक्षण व मार्गदर्शन प्रणाली का सम्मिलित परिणाम है।
यह उपलब्धि न केवल एक्सिस कॉलेजेज़ के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी के विद्यार्थियों को भी प्रेरणा प्रदान करेगी।
संस्थान सदैव छात्रों को वैश्विक स्तर प्रतिस्पर्धा हेतु तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
