एक्सिस कालेज कानपुर के वार्षिक तकनीक महोत्सव IDDA २०२५ में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्रों ने अति शानदार प्रदर्शन किया है।

सैकड़ों छात्रों की भीड़ में डिप्लोमा के छात्रों ने सर्किट मानिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।

वही उपविजेता का भी खिताब भी डिप्लोमा के ही छात्रों ने अपने नाम किया।

वही मैकेनिकल इंजीनियरिंग की प्रतियोगिता थ्रोटल विद वाटर में भी डिप्लोमा के छात्रों ने अति शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।

छात्रों के इस जबरदस्त प्रदर्शन पर विभागाध्यक्ष कुमार शानू सिन्हा ने खुशी जाहिर की और बताया कि एक्सिस कालेज के अच्छे एकेडमिक्स का असर आज सैकड़ों छात्रों की भीड़ में अलग से देखने को मिला जब छात्रों ने विजेता और उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।